Movie/Album: साँड की आँख (2019)
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: सुनिधि चौहान, ज्योति नूरान
Music By: विशाल मिश्रा
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: सुनिधि चौहान, ज्योति नूरान
हौले-हौले हौले-हौले हौले-हौले रे
हौले-हौले हौले-हौले…
मैं उड़ता तीतर लाऊँगी रे
जेल के भीतर लाऊँगी रे
मैं उड़ता तीतर लाऊँगी रे
जेल के भीतर लाऊँगी रे
साँड की आँख जो पाऊँगी रे
साँड की आँख जो पाऊँगी रे
मैं उड़ता तीतर…
छर्रे छर्रे छर्रे
दागेंगे हम छर्रे
कर रे, कर रे, कर रे
मन की तू भी कर रे
आरे आजा रे
छा रे छा जा रे
अब ना रुकेंगे हम सबको बता दे
जो भी रोके राह ठांय उसके घुसा दे
मन की उड़ान लगाऊँगी रे
साँड की आँख जो…
पुर्ज़े पुर्ज़े पुर्ज़े
टूटेंगे तोड़ेंगे
टेढ़ी मेढ़ी किस्मत
मेहनत से मोड़ेंगे
ये तो झाँकी है
किस्सा बाकी है
गन ये नहीं है, ये है मेरा गहना
छुईमुई सी बन के नहीं रहना
तारे-वारे खुद ही गिराऊँगी रे
साँड की आँख जो…