Movie/Album: सब कुशल मंगल (2020)
Music By: हर्षित सक्सेना
Lyrics By : समीर
Performed By: स्वरूप खान, हर्षित सक्सेना, भूमि त्रिवेदी
उड़ गए, उड़ गए
उड़ गए, उड़ गए तोते
उड़ गये
ता थैया ता थैया, इश्क नचाये थैया
ता थैया ता थैया, इश्क नचाये ता थैया
उड़ गए, उड़ गए, उड़ गए तोते
उड़ गए तोते रे
उड़ गए, उड़ गए, उड़ गए तोते…
रात को सूरज चमके (चमके रे)
और दिन में दिखता तारा रे (तारा रे)
रात को सूरज चमके (चमके चमके)
और दिन में दिखता तारा रे (तारा रे)
क्या से क्या हम हो गए रे बाबा बाबा
क्या से क्या हम हो गए
हमको, इश्क ने मारा रे (मारा मारा रे)
इश्क ने मारा रे (मारा मारा रे)
इश्क ने मारा रे (मारा मारा रे)
इश्क ने मारा रे, मारा रे
ता थैया ता थैया, इश्क नचाये थैया
ता थैया ता थैया, इश्क नचाए ता थैया
बाहुबली वार किया
जीना दुश्वार किया
तेरे मेरे रास्ते में
खड़ी दीवार किया
है ना, है ना
प्रेम के थाने में मैंने
दिल का एफआईआर किया
तूने मुझे प्यार किया
मैंने तुझे प्यार किया
है ना, है ना
इश्क में सीधी राहें, लगें तिरछी
गुड़ चखें तो लगे क्यूँ मिर्ची
हाँ इश्क में बन जाता बेसुरा भी गवैया
ता थैया ता थैया, इश्क नचाए ता थैया
नया नया लुक लिया
हेयर कट करवाया
सूट बूट पहन के
चश्मा लगा के आया
है ना, है ना
लस्सी वस्सी छोड़ दी
ब्लैक कॉफी पीने लगा
मुझ पे तो रात दिन
तेरा ही फीवर छाया
है ना, है ना
हो बादशाह भी लगे है नौकर
इश्क सब को बना दे
जो जो जो जो जोकर
हाँ इश्क में बेताला
भी बन जाता नचैया
ता थैया ता थैया…