Movie/Album: वीरे दी वेडिंग (2018)
Music By: शाश्वत सचदेव
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: अरिजीत सिंह
Music By: शाश्वत सचदेव
Lyrics By: राज शेखर
Performed By: अरिजीत सिंह
तुम थे यहीं
फिर भी तुम गुम थे और मैं लापता
अब जो मिले
हो तो फिर साथ ही में रह जाओ ना
तुम थे यहीं…
थोड़े थोड़े से पूरे और थोड़े अधूरे
ये वादे रहें क्या पता
पूरे होंगे कई ख़्वाब रह जायेंगे
कुछ अधूरे अभी क्या पता
आ जाओ ना, आ जाओ ना
आ जाओ इतना भी क्या सोचना
आ जाओ ना…
थोड़ा सा ही
इक दूसरे में आ रह लें कहीं
आ जी भी लें
कब क्यूँ कहाँ कैसे सोचें नहीं
आ चल वादों के भटके हुए
जुगनूओं को दिखा दें सही रास्ता
आ चल सोते सितारों को
हौले से सहला के रौशन करें आसमाँ
आ जाओ ना…
शामें कई होंगी ठहरी हुई
बातें कई होंगी रूठी हुई
छोटी सी ज़िद होगी, लम्बी सी रातें
फिर भी प्यार रह जायेगा
रहता हमेशा तो कुछ भी नहीं
फिर भी न जाने क्यूँ मुझको यकीं
सब बीतने पर भी, सब छूटने पर भी
ये प्यार रह जायेगा
तुम थे यहीं…