Movie/Album: पल पल दिल के पास (2019)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: हंसराज रघुवंशी, करण देओल
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: हंसराज रघुवंशी, करण देओल
सर पे आधा पौना छप्पर है तो क्या
घर पे खुलेआम आती है हवा
सीली-सीली गीली शक्कर है तो क्या
लूटना मीठी चाय का मज़ा
देवभूमि की ये माया
भूल जाते सब क्या खोया
क्या पाया
आधा भी ज़्यादा है यहाँ
जीना बड़ा सादा है यहाँ
खुश रहना आसाँ है यहाँ
आधा भी ज़्यादा है यहाँ
झूठी, बाकी की दुनिया सारी झूठी
सच्ची यहाँ की जड़ी बूटी
भोले की बोलो जय
खाली जेब पर कोई ना उदास
देवों का यहाँ है वास
रे कोई न फिक्रें आसपास
यहाँ साथ में बहती बियास
ओ सुन ले बंदे
पहाड़ी सच्चे बंधु
आ के पहाड़ों में रम तू
गूंजे हवाओं में डमरू
भोले की बोलो हो जय
(जय भोले)
आधा भी ज़्यादा है यहाँ…