Movie/Album: थोड़ी सी बेवफाई (1980)
Music By: खय्याम
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार
Music By: खय्याम
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार
आँखों में हमने आप के सपने सजाए हैं
पलकें उठा के आपने जादू जगाए हैं
सपना भी आप ही हैं, हक़ीक़त भी आप हैं
बस आप, आप, आप ही मुझमें समाए हैं
आँखों में हमने…
आँखों का रंग ढूँढा है हीरे तराश कर
दिल में सजाएँगे ये रंग यूँ ही उम्र भर
मुश्किल से ज़िंदगी के रंग हाथ आए हैं
आँखों में हमने आपके…
दोहराए जाएँगे ना ये लम्हात अब कभी
सपनों में भी ना छूटेगा ये साथ अब कभी
मिलती है ज़िंदगी जब आप मुस्कुराए हैं
ये दिल कुछ ऐसे आप के सजदे में झुक गया
नज़रें उठाईं आपने तो वक़्त रुक गया
ठहरे हुए पलों में, ज़माने बिताए हैं
आँखों में हमने आपके…